बनारस: ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ की जानिब से ‘शिक्षा’ प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के फत्तूपुर, कठिराँव में 30 बच्चो की सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया और रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला कौशल पर आधारित गतिविधियां कराई गईं.
इस मौके पर बच्चों को इनाम देते हुए हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम ने बच्चों की हौसला-अफ़ज़ाई की और उन्हें मजीद मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. बच्चों से वादा किया कि जल्द ही यहां पर कंप्यूटर सेंटर बनाया जाएगा और उन्हें कंप्यूटर सीखने का मौका मिलेगा.
वहीं जमाअत इस्लामी हिन्द बनारस यूनिट से मुख्य अतिथि के रूप में उर्फी मिर्ज़ा, मोहम्मद नक़ीब आलम, मोहम्मद आरिफ फलाही और मोहम्मद दानिश शामिल हुए. इन लोगों के हाथों बच्चों को इनाम दिलवाया गया, ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े. मुख्य अतिथि ने बच्चों का प्रदर्शन देख बहुत खुश हुए. उन्हें दिल लगाकर पढ़ने को कहा और साथ ही वहां मौजूद गांव के लोगों से भी कहा कि बच्चों की शिक्षा को रुकने नहीं देना चाहिए. इन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और जो यह बनना चाहते हैं, वहां तक इनको पढ़ाएं.
इस आयोजन में बच्चों की तैयारी में लगे तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया गया. गांव से शामिल हुए मेहमानो का भी शुक्रिया अदा किया गया और उनसे वादा लिया गया कि बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे. आखिर में सभी को मिठाई वगैरा खिला कर प्रोग्राम को खतम किया गया.
बता दें कि ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ वर्ष 2016 से लगातार बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी ध्यान देती आई है. यह सात दिवसीय समर कैंप कई गतिविधि आधार कार्यक्रम पर आधारित था. यह एक हफ्ता बच्चों के लिए बड़ा रोचक भरा था. बच्चों ने रचनात्मक कार्य सीखे और अपने हाथों से कलाकृतियां भी बनाईं.