Monday, December 9, 2024
होम ब्लॉग

बच्चों और नौजवानों के लिए उर्दू कंटेंट तैयार करने पर NCPUL ने किया वर्कशॉप

0
बच्चों और नौजवानों के लिए उर्दू कंटेंट तैयार करने पर NCPUL ने किया वर्कशॉप
बच्चों और नौजवानों के लिए उर्दू कंटेंट तैयार करने पर NCPUL ने किया वर्कशॉप

नई दिल्ली: बच्चों और युवा पाठकों के लिए उर्दू में अच्छा कंटेंट तैयार करने के सिलसिले में नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (ncpul) द्वारा क्या गया तीन दिन का वर्कशाप कामयाबी से पूरा हो गया है।

वर्कशॉप के पहले दिन, मशहूर लेखकों जैसे ज़किया मशहदी, अबीद सूरती, और मरियम करीम अहलावत ने बच्चों की सोच और समझ को ध्यान में रखते हुए टॉपिक ज़बान और अल्फाज़ के चयन पर खास ध्यान देने और एहतियात बरतने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था। वर्कशॉप में पढ़ी गई ज़्यादा तर कहानियाँ उस कसौटी पर खड़ी उतरती हुई नज़र आईं है।

पिछले तीन दिनों में सबसे ज़्यादा दाद वसूल करने वाली कहानियों में ज़किया मशहदी की ” एक सच् मुच के राजकुमार की कहानी,” डॉ. शहनाज़ रहमान की “शान-ए-सुल्तानी,” इक़बाल बरकी की “रोबोट,” डॉ. निगार अज़ीम की “दोस्त,” प्रोफ़ेसर शरवतुननिसा की “प्रेम दीवानी :मीरा,” डॉ. मोहम्मद अलीम की “तानसेन: एक अज़ीम मौसीकार,” नईमा जाफ़री पाशा की “हैरतअंगेज कारनामा ,” खुर्शीद अकरम की “शरारती डेनिस,” प्रोफेसर ग़ज़नफ़र की “फूली हुई लोमड़ी,” और मुश्ताक़ अहमद नूरी की “गुफ़्तगू” शामिल हैं, जिन्हें खूब सराहा गया।

वर्कशॉप में इंटरएक्टिव सेशन भी आयोजित किए गए, जहां एक्सपर्ट्स और स्कूल के बच्चों ने पढ़ी गई कहानियों पर खुल कर अपने विचार दिए। मुश्ताक अहमद नूरी की पैगंबर मोहम्मद के ज़िंदगी पर आधारित कहानी को खास तौर से बच्चों ने बहुत पसंद किया, और एक्सपर्ट्स ने भी इत्तेफ़ाक किया कि आज के दौर में इस तरह की कहानियां सुनाने की बहुत ज़रूरत है।

हिंदुस्तान के कोने कोने से आए लेखकों ने वर्कशॉप की कामयाबी पर खुशी का इज़हार किया, क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वालों में बच्चों से लेकर 90 साल की उम्र तक के लोग शामिल थे। बच्चों द्वारा पूरे एतेमाद और जुस्तजू के साथ कहानियों पर पूछे गए सवाल बहुत ही दिलचस्प थे। बच्चों के लिए लिखने वालों को आज के बच्चों की सोच और समझ के लेवल के बारे में अच्छी जानकारियां मिलीं। यहां मौजूद लेखकों अनुसार, NCPUL की यह पहल नए लेखकों को अपनी तैयारी करने और बच्चों के लिए उर्दू में सीख से भरी उमदा कहानियां लिखने में मदद करेगी, जो दूसरी ज़बानों के हमपल्ला होंगी।

NCPUL के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद शम्स इक़बाल ने अपना विज़न साझा करते हुए कहा, “उर्दू ज़बान में उमदा कंटेंट तो है, लेकिन इसके प्रेजेंटेशन में कमी है। इसलिए, हम चुनी हुई कहानियों को अच्छी क्वालिटी वाली किताबों में रंगीन तस्वीरों के साथ प्रीमियम पेपर पर छापेंगे ताकि बच्चों को इसकी तरफ लुभाया जा सके। नेशनल बुक ट्रस्ट में अपने 25 सालों के तजरूबे के साथ, मैं बच्चों की ऐसी किताबें तैयार करने की कोशिश में हूँ, जो उनके दिमाग की खिड़की को तो खोलें ही, एक विकसित समाज के निर्माण के लिए समझ के द्वार भी खोलें, ताकि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में हम अपना भी योगदान दे सकें”।

वर्कशॉप का समापन करते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर शमा कौसर यज़दानी ने मुकाबले में शामिल लेखकों और इसमें शरीक सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया । काउंसिल के सभी स्टाफ भी मुबारकबाद के मुस्तहक हैं जिनकी अनथक मेहनत की वजह से यह वर्कशॉप इतना कामयाब रहा।

देश में नफरत भरे बयान और बुलडोजर अत्याचार पर हो सख्त कार्रवाई: जमात-ए-इस्लामी

0
देश में नफरत भरे बयान और बुलडोजर अत्याचार पर हो सख्त कार्रवाई: जमात-ए-इस्लामी
देश में नफरत भरे बयान और बुलडोजर अत्याचार पर हो सख्त कार्रवाई: जमात-ए-इस्लामी

नई दिल्ली: जमात-ए-इस्लामी हिंद ने देश में बढ़ती नफरत और बुलडोजर के जरिए की जा रही कार्रवाई पर गहरी चिंता जताई है। संगठन के नायब अमीर प्रोफेसर सलीम इंजीनियर और केंद्रीय सचिव शफी मदनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की।

प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा, “देश में नफरत भरे अपराधों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुछ ताकतें जान-बूझकर मुस्लिम समुदाय को उकसाने की कोशिश करती हैं, ताकि समाज में तनाव और हिंसा फैल सके। यह दुखद है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी डर के इन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, मानो उन्हें पुलिस और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो। ऐसे में, सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वे तुरंत कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को सजा दिलाएं।”

बुलडोजर के जरिए संपत्तियों के ध्वस्तीकरण पर उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से गैरकानूनी प्रक्रिया है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से फैल रही है। विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यक, खासकर मुस्लिम समुदाय, इस कार्रवाई का मुख्य निशाना बन रहे हैं। इसे ‘बुलडोजर न्याय’ का नाम देकर एक अमानवीय और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।”

प्रोफेसर सलीम ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले की सराहना करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.आर. गवई और के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने इस तरह की गैरकानूनी ध्वस्तीकरण पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है, जिसमें कहा गया है कि केवल अपराध के आरोप में किसी व्यक्ति की संपत्ति को नष्ट नहीं किया जा सकता। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में देशभर के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा और सभी संबंधित अधिकारी इसका पालन करेंगे।”

महाराष्ट्र में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले एक धार्मिक नेता और सत्ताधारी दल के एक नेता द्वारा भड़काऊ बयानबाजी का हवाला देते हुए प्रोफेसर सलीम ने कहा, “इस तरह के बयान जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव और हिंसा फैलाने के लिए दिए जाते हैं। यह देश की शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, और न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।”

असम की स्थिति पर बात करते हुए, शफी मदनी ने कहा, “फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल ने 28 बंगाली भाषा बोलने वाले मुसलमानों को विदेशी घोषित करके ट्रांजिट कैंपों में भेज दिया है, जो उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। यह निर्णय स्पष्ट रूप से ‘मियां बंगाली मुसलमानों’ को गलत तरीके से निशाना बनाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “जमात-ए-इस्लामी हिंद इन सभी व्यक्तियों की तुरंत रिहाई की मांग करती है और फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल के फैसले पर रोक लगाने का आह्वान करती है। हम प्रभावित लोगों को कानूनी और नैतिक रूप से हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं।”

शफी मदनी ने सरकार से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि किसी भी नागरिक को अनुचित रूप से प्रताड़ित न किया जाए, क्योंकि सभी नागरिकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

*अरब शिखर सम्मेलन: गाजा पट्टी में इज़राइल की क्रूर आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने की मांग*

0

बहरीन में आयोजित 33वें अरब शिखर सम्मेलन में इज़राइल से मांग की गई कि वह गाजा पट्टी में जारी बर्बर आक्रमण को तुरंत रोके और गाजा पट्टी से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय शांति सेना तैनात करे.

 

अरब शिखर सम्मेलन की शुरुआत में मेजबान देश बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा ने मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान किया.

 

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा कि गाजा पट्टी में जारी इज़राइली आक्रामकता किसी भी तरह से अस्वीकार्य है.

 

सम्मेलन के अंत में जारी घोषणा में गाजा पट्टी में जारी इज़राइली आक्रामकता को रोकने और घेराबंदी ख़त्म करने की मांग की गई और कहा गया कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से इज़राइली सेना को पूरी तरह से वापस बुलाया जाए और एक अंतरराष्ट्रीय शांति सेना बनाई जाए तैनात किया जाना चाहिए.

 

घोषणापत्र में इज़राइली बलों द्वारा राफा क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से पर कब्जे की निंदा की गई और फिलिस्तीनियों के जबरन निष्कासन को दृढ़ता से खारिज कर दिया गया.

 

बहरीन सम्मेलन में भाग लेने वालों ने इज़राइल से राफ़ा सीमा खाली करने का आह्वान किया ताकि गाजा पट्टी के पीड़ितों को मानवीय सहायता प्रदान की जा सके.

 

शिखर सम्मेलन में सूडानी सेना और रैपिड फोर्सेज के बीच मतभेदों को खत्म करने और शांति स्थापित करने के महत्व पर भी बातचीत की गई, और मांग की गई कि वो जेद्दा में वार्ता का पालन करें. शिखर सम्मेलन में सीरियाई संघर्ष को हल करने के महत्व पर भी जोर दिया गया.

 

बहरीन शिखर सम्मेलन की घोषणा में यमनी राष्ट्रपति परिषद के समर्थन पर जोर दिया गया, और लाल सागर में जहाजों पर हमलों की भी कड़ी निंदा की गई.

राहुल गांधी ने कुकी बाहुल्य इलाकों से यात्रा निकाल कर दूरियां मिटाने की कोशिश की

0

दिन राहुल गांधी ने कुकी बाहुल्य इलाकों से यात्रा निकाल कर दूरियां मिटाने की कोशिश की। राहुल गांधी दोनों समुदाय के लोगों से अलग-अलग मिले। सुबह की खबर में जिस जगह से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है 2 जनवरी को यहां हिंसा में चार लोग मारे गए थे। उसके बाद भी कई जगह से हिंसा की खबरें आई हैं। राहुल गांधी ने दोनों समुदायों से के बीच संवाद स्थापित करने की कोशिश की है। इससे ये संदेश गया है कि देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर के लोगों की चिंता नहीं है लेकिन राहुल गांधी को चिंता है।

महिलाओं के सम्मान पर खास जोर

राहुल गांधी ने महिलाओं के सम्मान पर खास जोर दिया है। यही वजह है कि राहुल गांधी के यात्रा और को देखने करने महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही है।

सोमवार को राहुल गांधी आदिवासी महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने वाले कांगपोकपी जिले से गुजरे। उसे जगह पहुंचकर महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए न्याय योद्धा बनने की अपील की जहां महिलाओं को निर्वस्त्र करके घूमने की शर्मनाक घटना हुई थी। यहां राहुल से मिलने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। राहुल गांधी महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे तो कोई महिलाओं को भावुक होते हुए देखा गया। इस दौरान महिलाओं ने उन्हें न्याय दिलाने के साथ बेरोजगारी, पिछड़ेपन और महंगाई की समस्या से भी रुबरु कराया। राहुल ने कहा कि वह मणिपुर के लोगों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। मणिपुर की जनता ने एक त्रासदी का सामना किया है। कांग्रेस फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहती है।

निशाने पर पीएम मोदी

अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा है। लगभग हर जगह उन्होंने यह सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं आ रहे। सोमवार को कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने भी मणिपुर मैं पिछले 8 महीने से चल रही हिंसा पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी और उनके मणिपुर नहीं आने को लेकर जमकर हमला बोला। सामने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। कन्हैया कुमार पीएम मोदी पर ज्यादा आक्रामक दिखे उन्होंने दो टूक कहा कि वोटो के समीकरण के चलते नरेंद्र मोदी मणिपुर आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी के पास एसपीजी सुरक्षा है, हजारों करोड़ों का विमान है। बावजूद अगर वह मणिपुर नहीं आ रहे तो इसीलिए के वह यहां के लोगों की नाराजगी का सामना मत नहीं जुटा पा रहे।नं यही वजह है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वह मिजोरम भी नहीं जा पाए थे।

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत सोमवार को मणिपुर के सेकमाई से हुई। यहां से यात्रा इंफाल वेस्ट होते हुए कांगपोकपी पहुंची। इस दौरान सडक़ के दोनों किनारों पर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए महिलाएं, युवतियों और स्टूडेंट्स का हुजूम जमा था। कई के हाथ में बैनर और ज्ञापन भी थे। इस दौरान राहुल ने महिलाओं और अन्य लोगों से उनकी समस्याएं जानी। इससे पहले न्याय यात्रा की शुरुआत पारंपरिक रूप से किए गए झंडारोहण से हुई। शाम को यह यात्रा पांच जिलों से होती हुई 257 किलोमीटर का सफर तय करती हुई मणिपुर-नागालेंड सीमा पर स्थित मऊ गेट पर समाप्त हुई। मणिपुर से यात्रा के गुजरने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मणिपुर में जातीय विभाजन की खाई को पाटने में यह यात्रा कितनी मददगार साबित होगी?

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की शाही मस्जिद के सर्वे पर लगाई रोक, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट करे सुनवाई

0

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाओं की विचारणीयता के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर भी हाई कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पहले सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जबकि शाही ईदगाह समिति ने सभी मामलों को मथुरा के जिला न्यायालय से उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का विरोध किया है. बता दें कि इस मामले पर अगली सुनवाई अब 23 जनवरी 2024 को होगी.

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 14 दिसंबर 2023 को मथुरा की शाही मस्जिद मामले में अपना फैसला सुनाया था. हाई कोर्ट ने तब मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद स्थल पर एक सर्वेक्षण को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने जमीन का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर से कराने की मांग भी मान ली थी. कोर्ट ने अपने फैसले में ज्ञानवापी विवाद के तर्ज पर मथुरा में शाही मस्जिद परिसर का एडवोकेट कमिश्नर से सर्वे कराने का आदेश दिया था.

याद रहे कि भगवान श्री कृष्ण विराजमान और सात अन्य ने वकील हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडे और देवकी नंदन के माध्यम से याचिका दायर की थी. हिंदू पक्ष दावा करता है कि इस मस्जिद के नीचे भगवान कृष्ण का जन्म स्थान है और ऐसे कई संकेत हैं जो साबित करते हैं कि मस्जिद वास्तव में एक हिंदू मंदिर है.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के अनुसार, उच्च न्यायालय में दायर याचिका में दावा किया था कि वहां एक कमल के आकार का स्तंभ है, जो हिंदू मंदिरों की एक विशेषता है, और हिंदू देवताओं में से एक शेषनाग की प्रतिकृति है, जो जन्म के बाद भगवान द्वारा संरक्षित किया गया था.

ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के क़रीब धमाका, 103 की मौत, 141 लोग घायल 

0

तेहरान: ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर आयोजित समारोह में सिलसिलेवार कई धमाके हुए हैं.

ईरान सरकार के टीवी चैनल आईआरआईबी ने कहा है कि 103 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 141 से अधिक लोगों के घायल होने की भी ख़बरें हैं. हालांकि शुरुआत में 20 लोगों के मरने की ख़बर सामने आई थी लेकिन बाद में ईरान के सरकारी मीडिया ने मरने वालों की संख्या 50 बताई. अब बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 73 तक पहुंच गई है.

बता दें कि ये धमाके केरमान शहर की साहेब अल-ज़मान मस्जिद के करीब हुए हैं. इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से लिखा था कि “आतंकवादी हमले के तहत हुए दो धमाकों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं.”

ये धमाके केरमान प्रांत में हुए हैं. धमाकों के बाद पूरे शहर में सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इससे पहले सरकारी न्यूज़ एजेंसी नूर न्यूज़ ने कहा था कि मज़ार की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कनस्तर भी छोड़े गए, कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार के पास विस्फोटकों से भरे दो बैग रखे गए थे. विस्फोट के समय कासिम सुलेमानी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी टीवी चैनल पर चलाए जा रहे विज़ुअल्स के हवाले से बताया है कि बचावकर्मी घायलों की मदद के लिए जुट गए हैं. ईरानी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए 5 अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान में आज कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी मनाई जा रही है. वह 3 जनवरी 2020 को इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में शहीद हो गए थे.

मुंबई की अंधेरी पश्चिम में स्थित ख्वान रेस्तरां एक आदर्श भोजन स्थल

0

मुंबई की अंधेरी पश्चिम में स्थित ख्वान रेस्तरां एक आदर्श भोजन स्थल है जहां हैदराबादी, दिल्ली, और अवधी स्वाद का अद्वितीय और बेहतरीन अनुभव है। यह रेस्तरां हाल ही में खुलकर तेजी से एक लोकप्रिय स्थान बन गया है, जो वास्तविक और पूरी तरह से स्वादिष्ट भोजन की तलाश में रहने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

ख्वान में पहुंचते ही, आपको उच्चतम स्तर का स्वागत मिलता है। रेस्तरां की आंतरिक सजावट एक चार्म से भरी है, जो ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रही स्वादों की समृद्धि को पूर्ति करती है। सुंदर डेकोर से लेकर समर्पित सेवा तक, ख्वान का हर पहलू उच्चतम स्तर की भोजन अनुभव को ऊँचाईयों तक उठाने के लिए कुशलता से रचा गया है।

ख्वान को अद्वितीय बनाने का वास्तविक तत्त्व यह है कि यह हैदराबादी, दिल्ली, और अवधी स्वाद का एक सच्चा अनुभव प्रदान करने का आदान-प्रदान करता है। ख्वान के शेफ़ ने पारंपरिक रेसिपीज़ को पुनर्निर्मित करने की कला को महारता के स्तर पर ले जाई है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक व्यंजन अपनी मूलता और उसके स्रोत की सच्चाई को दर्शाता है।

खाने की उत्कृष्टता में विभिन्नता लाने वाली ख्वान की मेनू एक भोजन की अनुभूति में एक रसोई यात्रा है, जो प्रत्येक व्यंजन को पूर्णता के साथ तैयार किया गया है।

मुग़लई व्यंजनों के शौकीनों के लिए, ख्वान में सुगंधित कबाब, धनी ग्रेवीज़, और सुगंधित बिरयानियों का विविध सरगरम प्रस्तुत हैl

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज बड़े मुकाबले से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

0

4 साल बाद आज से भारत में विश्व कप क्रिकेट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. अहमदाबाद में उद्घाटन मैच में पिछले मेगा इवेंट की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.

दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें चमचमाती ट्रॉफी जीतने के लिए देश के 10 अलग अलग शहरों में मैचेज़ खेलेंगी.

इवेंट में सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी, पहला राउंड पूरा होने के बाद शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

विश्व कप का उद्घाटन मैच आज मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच से दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में आंकड़ों के मामले में संयोग से बराबर हैं.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ 95 मैच खेले हैं, दोनों टीमों ने 44 और 44 मैच जीते हैं, 3 मैच टाई रहे हैं और 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

विश्व कप मुकाबलों में जीत के मामले में दोनों टीमें बराबर हैं, इनके बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने 5 और 5 मैच जीते हैं.

हालांकि, अहमदाबाद में जहां यह मैच हो रहा है, वहां न्यूजीलैंड का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी है, जिसने 1996 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में इंग्लिश टीम को 11 रनों से हराया था.

क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

राजा महमूदाबाद का लंबी बीमारी के बाद निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

0

आजादी से पहले जन्मे राजा महमूदाबाद मोहम्मद के नाम से मशहूर अमीर मोहम्मद खान का 80 साल की उम्र मे इलाज के दौरान निधन हो गया. वो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे सपा नेता प्रोफेसर अली खान ने उनके निधन की पुष्टि अपने फेसबुक पेज के जरिए दी. गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में राजा महमूदाबाद का इलाज चल रहा था. अली खान ने बताया कि उनके पिता राजा महमूदाबाद ने लखनऊ के कैसरबाग स्थित अपनी कोठी महमूदाबाद हाउस में बुधवार की सुबह करीब तीन बजे अंतिम सांस ली.

उधर राजा महमूदाबाद के निधन की खबर फैलते ही हर जगह शोक और हम की लहर दौड़ गई. अंतिम दर्शन के लिए राजा महमूदाबाद का शव कोठी महमूदाबाद हाउस में रखा गया और बुधवार शाम को कर्बला में अंतिम संस्कार हुआ. वहीं, जिले के स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा और व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.

राजा महमूदाबाद अमीर मोहम्मद खान की सीतापुर और लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों तक रियासत रह चुकी है. मगर उनके पूर्वजों के पाकिस्तान में बस जाने के बाद सरकार ने उनकी जायदाद को ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित करते हुए अपने संरक्षण में ले लिया था.

शत्रु संपत्ति विवादों के चलते राजा महमूदाबाद लगातार सुर्खियों में बने रहते थे. करीब 50 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को लेकर वह लगातार सरकार से मुकदमा लड़ते रहे. 1985 और 1989 तक, मोहम्मद अमीर खान महमूदाबाद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. राजा महमूदाबाद हमेशा अपने सामाजिक कार्यों और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं. लखनऊ और प्रदेश भर में बहुत सी चर्चित इमारतों के वह मालिक रहे हैं.

राजा महमूदाबाद ने अपने पीछे पत्नी रानी विजया खान के साथ दो बेटे प्रोफेसर अली खान और राजकुमार अमीर हसन खान को छोड़ा है.

‘आप’ सांसद संजय सिंह गिरफ़्तार, बोले- ‘मरना मंजूर, डरना नहीं’, बीजेपी बोली- सच कभी छुप नहीं सकता’

0

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है.

ईडी ने बुधवार सुबह को ही संजय सिंह के घर पर छापा मारा था. कई घंटे की पूछताछ के बाद शाम होते होते संजय सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. याद रहे कि संजय सिंह की ये गिरफ़्तारी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर की गई है. इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं.

संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर संजय सिंह का एक वीडियो बयान जारी किया है. इसमें संजय सिंह ने कहा, “मोदी जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब जब ज़ुल्म बढ़ता है, तब तब उसके ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बुलंद होती है. मुझे मरना मंज़ूर है, डरना मंज़ूर नहीं है. चाहें जितनी यातनाएं मुझे दी जाएं, मैं नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, अदानी के महाघोटाले के ख़िलाफ़ बोलता रहूंगा.”

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाते हुए इसे ‘ग़ैरक़ानूनी’ बताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि ‘सच छुप नहीं सकता.’

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान जारी कर कहा है, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी से एक बात सच हो गई है कि सच्चाई छुप नहीं सकती है. संजय सिंह ने शराब घोटाले में पैसे खाये थे. कल जब दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बने थे तब ही ये तय हो गया था कि संजय सिंह गिरफ़्तारी से बच नहीं सकते हैं. संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल, अब देखिये होता है क्या.”

इस गहमागहमी के बीच ईडी टीम के साथ जाने के पहले संजय सिंह के अपनी मां के पैर छूए. कुछ देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल नेता मनोज झा परिजन को हौसला देने संजय सिंह के घर पहुंचे.

बुधवार सुबह संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये छापे एक ‘ऐसी पार्टी (बीजेपी) की बदहवास कोशिश है जो अगला चुनाव हारने जा रही है.’ केजरीवाल ने कहा, “ईडी ने पिछले साल के दौरान कई बार छापे मारे हैं लेकिन उसे कुछ नहीं मिला है.”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए संजय सिंह की गिरफ़्तारी को ‘ग़ैरक़ानूनी’ बताया है. उन्होंने लिखा है, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे.”

बता दें कि संजय सिंह का नाम कथित शराब घोटाले में दायर ईडी की चार्जशीट में भी आया था. ये चार्जशीट पिछले साल दायर की गई थी. संजय सिंह का नाम व्यापारी दिनेश अरोड़ा के ईडी को दिए बयान में सामने आया था.