- महाराष्ट्र में कौन किसके साथ, क्या खेल कर रहा है. यह कोई नहीं जानता. पहले बीजेपी ने शिवसेना में सेंध लगाकर शिंदे गुट खड़ा किया. और उद्धव ठाकरे सरकार को गिराकर शिंदे गुट के साथ अपनी सरकार बनाने का काम किया. लेकिन बीजेपी शिंदे गुट को ही खत्म करने को तैयार है. खबर है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका दे सकते हैं. उद्वव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में दावा किया है कि शिंदे गुट के 40 में से 22 विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
जिस तरह को राजनीति महाराष्ट्र में चल रही उससे लगने लगा है कि शिंदे की सीएम वाली वर्दी कभी भी उतारी जा सकती है. शिंदे गुट का महाराष्ट्र की ग्राम पंचायत और सरपंच चुनाव में जीतने का दावा भी सरासर झूठा है. शिंदे गुट के करीब 22 विधायक नाराज हैं. और इन्हीं में से कई विधायकों का बीजेपी में जाना लगभग तय है.
कहा जा रहा है कि शिंदे के कार्यों से महाराष्ट्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है और इसके लिए राज्य उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा. बीजेपी अपने सहयोगी शिंदे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती रहेगी. शिंदे का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में विकास में योगदान दिखाई नहीं दे रहा है. दूसरी तरफ डिप्टी सीएम फडणवीस हर जगह दिखाई देते हैं.
शिंदे का दिल्ली में भी कोई खास प्रभाव नहीं है. मंगलवार को फडणवीस दिल्ली गए और धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार रेलवे से जमीन के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी ले आए. धारावी के पुनर्विकास का पूरा श्रेय फडणवीस को जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा में कहीं नहीं है.