Friday, March 29, 2024
होमताज़ातरीनदुनिया के कई देशों में कायम है भारतवंशियों का जलवा

दुनिया के कई देशों में कायम है भारतवंशियों का जलवा

42 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. सुनक की इस उपलब्धि से भारत समेत पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल है. सुनक भारत वंशी ब्रिटिश नागरिक हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि सुनक हिंदू है और ब्रिटेन के अल्पसंख्यक हिंदू समाज से आते हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका से लेकर पुर्तगाल तक कई देशों में भारतीय मूल के व्यक्ति महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं. इस सूची में ऋषि सुनक भी उन्हीं लोगों में शामिल हो गए हैं. फिलहाल इन सात देशों में भारतीय मूल के नेता शीर्ष पदों पर हैं.

कमला हैरिस अमेरिका

कमला हैरिस वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं. अमेरिका के इतिहास में पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी की कोई महिला नेता उप राष्ट्रपति बनीं हैं. कमला हैरिस का भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से रिश्ता है. वो 2011 से 2017 तक कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

मॉरिशस पीएम प्रविंद जगन्नाथ

प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले जगन्नाथ कैबिनेट में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. उनका जन्म ला कैवर्ने में एक भारतीय परिवार में हुआ था. उनका रिश्ता बिहार राज्य से है. मॉरीशस के मौजूदा राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भी भारतीय मूल के ही राजनेता हैं.

पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा

एंटोनियो कोस्टा पुर्तगाल के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं. इसी साल चुनाव में जीतने के बाद उनका यह तीसरा कार्यकाल है. कोस्टा पुर्तगाल के साथ ही गोवा से जुड़े हुए है. उनके दादा लुई अफोन्सो मारिया डी कोस्टा गोवा के निवासी थे. हालांकि, एंटोनियो कोस्टा का जन्म मोजाबिंक में हुआ था. उनके कई रिश्तेदार गोवा के मरगाओ के नजदीक रहते हैं.

सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब

सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब के पूर्वजों का इतिहास भी भारत से जुड़ा हुआ है. उनके पिता भारतीय थे, जबकि मां मलयाली मूल की थीं. याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. इससे पहले वो सिंगापुर संसद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

लेटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी

लेटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के तार भी भारत से जुड़े हुए हैं. वो वहां प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी से जुड़े हुए हैं. यह पार्टी भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है और मूल रूप से इसे यूनाइटेड हिंदुस्तानी पार्टी कहा जाता था.

कैरिबियाई देश गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली का रिश्ता भी भारत से रहा है. उनका जन्म साल 1980 में वहां रहने वाले एक भारतीय परिवार में हुआ था. वर्ष 2009 से 2015 तक वो मंत्री रहे.

प्रथिवी राज सिंह मॉरिशस राष्ट्रपति

हिंद महासागर में स्थित 115 द्वीपों वाले देश सेशेल के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन भी मूल रूप से भारतीय हैं. उनका रिश्ता बिहार के गोपालगंज से है. उनके पिता लोहार थे जबकि मां शिक्षिका थीं. 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत का बेटा बताया था.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments