मोहाली में खेले गए पहले टी – 20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हरा दिया है. मेहमान टीम ने बेहतरीन खेल कर प्रदर्शन करते हुए महज़ 19.2 ओवर में 209 रनों बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने खराब गेंदबाजी करते हुए फैंस को काफी मायूस किया. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार समेत लगभग सभी ने खराब गेंदबाजी की और महंगे साबित हुए. अक्षर पटेल एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जो कुछ फाइट करते दिखे.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके दोनों जल्दी ही आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली, सूर्यकमार यादव और केएल राहुल ने भी बड़ी पारियां खेलीं. हार्दिक पांड्या ने भी अपना आक्रमक रूप दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे. केएल राहुल ने 55, सूर्यकुमार यादव ने 46 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े टारगेट को 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की प्लेइंग की बात करें तो हर्षल पटेल की वापसी हुई. ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला. जबकि युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया था. अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टिम डेविड को डेब्यू करने का मौका मिला.