इसमें कोई दो राय नहीं कि बढ़ती जनसंख्या विकास में सबसे बड़ी बाधा है. भारत जैसे गरीब देश में इसपर नियंत्रण रखने की जरूरत काफी पहले से ही थी जो अब तक संभव नहीं हो सका. लेकिन इसके लिए बीजेपी सांसद रवि किशन ने जिस तरह से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, उस पर हंसा ही जा सकता है. कुछ इसी तरह की बात पहले लालू प्रसाद भी कहा करते थे. वो कहते थे कि ‘कांग्रेस का विरोध करते करते वो कई बच्चों के पिता हो गए. कांग्रेस जनसँख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून लाने की बात करती थी और हम लोग विरोध पक्ष वाले कांग्रेस की नीति का विरोध करते थे.’
इधर, गोरखपुर से बीजेपी सांसद, भोजपुरी सिंगर और एक्टर रवि किशन ने शुक्रवार को लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए बिल पेश किया. हालांकि रवि किशन के खुद चार बच्चे हैं. इसके लिए वह कांग्रेस की नीति को जिम्मेदार मानते हैं. बिल पेश करने से ठीक पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा था कि अगर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाती तो मेरे चार बच्चे नहीं होते. उन्होंने इंटरव्यू में बढ़ती जनसंख्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 28 केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, गिरिराज सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. मंत्रियों की प्रोफाइल से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों में से आठ के दो से अधिक बच्चे हैं.
न्यूजक्लिक कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 149 लोकसभा सांसदों के तीन या उससे अधिक बच्चे हैं. इन 149 सांसदों में से 96 बीजेपी के हैं. दूसरे तरीके से कहें तो, लोकसभा में बीजेपी के लगभग एक – तिहाई सांसद (31.68%) दो-बच्चे के मानदंड का पालन नहीं करते हैं, जिसे आम तौर पर परिवारों के लिए आदर्श माना जाता है.
रवि किशन जिस यूपी से सांसद हैं, पिछले विधानसभा में वहां के 50 प्रतिशत बीजेपी विधायकों के तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं. जुलाई 2021 में प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के कुल बीजेपी विधायकों में से आधे के तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं. तब उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, 397 विधायकों में से जिनकी बायो प्रोफाइल वेबसाइट पर अपलोड की गई थी, उसमें से 304 सत्तारूढ़ दल से थे. उन 304 में से 152 (बिल्कुल आधे) के तीन या उससे अधिक बच्चे थे.