अंज़रुल बारी
कोरोना लॉक डाउन के दो वर्ष बाद अरब देशों में रमज़ान की जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है. समाचार एजेंसियों के अनुसार कोरोना लॉक डाउन के कारण वर्ष 2020-21 में रमज़ान की चहल पहल और उसकी रूहानियत को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर दिया था. जिसके कारण लोग घरों में बंद हो कर रह गए थे.
कोरोना के कारण घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज और इफ्तार को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. यहां तक कि मस्जिदों में नमाज और तरावीह के बजाए उसे घरों में अपनी अपनी नमाज तक सीमित कर दिया गया था. मस्जिदों में रमज़ान के पवित्र महीने में एतकाफ की भी मंजूरी नहीं थी.
इस साल पवित्र रमजान जो 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, अब अपनी तमाम चहल-पहल और भरपूर रौनक से वापस शुरू हो रहा है. सरकार द्वारा तमाम तरह की पाबंदियों के खत्म होने के एलान के बाद अब एतकाफ, तहज्जुद, तरावीह, मस्जिदों में रमजान में की जाने वाली इबादत से जुड़े लेक्चर्स, इफ्तार पार्टियां अपनी तमाम रौनक और रूहानियत के साथ वापस लौट रही हैं.
पिछले कुछ महीनों में अधिकतर अरब देशों में कोरोना वायरस के मामले और उससे हो रही मौत मैं भारी कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद अब तमाम तरह की पाबंदियों को है लिया गया है. विश्व की सबसे पवित्र मस्जिदों के प्रशासन ने दुनिया भर के मुसलमानों से आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिद ए हराम में एतकाफ के इच्छुक लोग पहले रोज़े अपना नाम दर्ज करा दें.
सऊदी समाचार एजेंसियों के अनुसार मक्का प्रशासन ने एक विषेश तरह का ऐप तैयार किया है, जिस पर जा कर आप मक्का और मदीना की मस्जिदों में इंट्री करा कर एतकाफ कर सकते हैं. इंट्री का ये सिलसिला 5 रमजान तक चलेगा.
प्रशासन ने कहा है कि एतकाफ करने वाले लोगों को अनुमतिपत्र 16 से 19 रमज़ान तक जारी कर दिए जाएंगे. प्रशासन ने कहा है कि ये अनुमतिपत्र मस्जिद ए हराम के गेट संखिया 119 से प्राप्त किए जा सकेंगे.