न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ समय में बड़ी ही तेज़ी से बढ़े हैं. इस दौरान ओमिक्रोन वैरियंट के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच 40 वर्षीय प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है. देश के पूर्वी द्वीप में शादी समारोह की तैयारी की जा रही थी.
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद कोविड प्रतिबंधों के तहत प्रधानमंत्री जैसिंडा को अपनी शादी स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ने नए कोविड प्रतिबंधों को लागू करते हुए ये भी कहा कि उनकी शादी फिलहाल नहीं होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं किसी से अलग नहीं हूं और महामारी की वजह से इस तरह की समस्या झेल रहे लोगों में वो भी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न और लंबे समय के 44 वर्षीय साथी टीवी होस्ट क्लार्क गेफोर्ड ने अभी अपनी शादी की तारीख का एलान नहीं किया था लेकिन समझा ये जा रहा था कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी शादी होने वाली थी. पीएम अर्डर्न ने कहा “मैं न्यूजीलैंड के हजारों लोगों से अलग नहीं हूं, जिन्होंने महामारी की तबाही के दौरान बहुत दुख सहे हैं. मैं उनके दुख में बराबर की शरीक हूं और उसको बखूबी महसूस कर सकती हूं.
*न्यूजीलैंड में नए प्रतिबंध लागू*
याद रहे कि न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद नए कोविड-19 प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा को रविवार मध्यरात्रि से ‘रेड अलर्ट’ के साथ ही कड़ी पाबंदियां लागू करने पर मजबूर होना पड़ा. नई पाबंदियों के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में किसी भी समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत रहेगी, उसमें सिर्फ वही लोग शरीक हो सकेंगे जो पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होंगे. नई पाबंदियों के मुताबिक भीड़ की संख्या को सीमित रखने पर ज़ोर दिया गया है. साथ ही देश की सीमाओं को सील किए जाने के साथ साथ, यात्राओं पर प्रतिबंध और दुकानों में अब मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया गया है. न्यूजीलैंड में अब तक 15,104 कोविड -19 मामले सामने आए हैं और महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 52 लोगों की मौत भी हो चुकी है.