Home विदेश ओमिक्रोन के चलते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने अपनी शादी कैंसल की

ओमिक्रोन के चलते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने अपनी शादी कैंसल की

0
ओमिक्रोन के चलते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने अपनी शादी कैंसल की
न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ समय में बड़ी ही तेज़ी से बढ़े हैं. इस दौरान ओमिक्रोन वैरियंट के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच 40 वर्षीय प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है. देश के पूर्वी द्वीप में शादी समारोह की तैयारी की जा रही थी.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद कोविड प्रतिबंधों के तहत प्रधानमंत्री जैसिंडा को अपनी शादी स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ने नए कोविड प्रतिबंधों को लागू करते हुए ये भी कहा कि उनकी शादी फिलहाल नहीं होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं किसी से अलग नहीं हूं और महामारी की वजह से इस तरह की समस्या झेल रहे लोगों में वो भी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न और लंबे समय के 44 वर्षीय साथी टीवी होस्ट क्लार्क गेफोर्ड ने अभी अपनी शादी की तारीख का एलान नहीं किया था लेकिन समझा ये जा रहा था कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी शादी होने वाली थी. पीएम अर्डर्न ने कहा “मैं न्यूजीलैंड के हजारों लोगों से अलग नहीं हूं, जिन्होंने महामारी की तबाही के दौरान बहुत दुख सहे हैं. मैं उनके दुख में बराबर की शरीक हूं और उसको बखूबी महसूस कर सकती हूं.
 *न्यूजीलैंड में नए प्रतिबंध लागू*
याद रहे कि न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद नए कोविड-19 प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा को रविवार मध्यरात्रि से ‘रेड अलर्ट’ के साथ ही कड़ी पाबंदियां लागू करने पर मजबूर होना पड़ा. नई पाबंदियों के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में किसी भी समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत रहेगी, उसमें सिर्फ वही लोग शरीक हो सकेंगे जो पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होंगे. नई पाबंदियों के मुताबिक भीड़ की संख्या को सीमित रखने पर ज़ोर दिया गया है. साथ ही देश की सीमाओं को सील किए जाने के साथ साथ, यात्राओं पर प्रतिबंध और दुकानों में अब मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया गया है. न्यूजीलैंड में अब तक 15,104 कोविड -19 मामले सामने आए हैं और महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 52 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Previous article IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, दूसरे वनडे में हार के साथ सीरीज भी गंवाई
Next article प्रियंका का युवा दाव पलट सकता है यूपी का पासा
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here