Thursday, November 21, 2024
होमचुनाव26 अक्टूबर को राहुल गांधी खड़गे की ताजपोशी में हिस्सा लेंगे

26 अक्टूबर को राहुल गांधी खड़गे की ताजपोशी में हिस्सा लेंगे

राहुल गांधी 26 तारीख को दिल्ली आ रहे हैं. पार्टी के चुने गए नए अध्यक्ष खड़गे की इसी दिन ताजपोशी होनी है. खबर के मुताबिक इस दिन राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को ब्रेक देंगे.यह यात्रा लगातार 44 दिनों से जारी है और इस समय यह यात्रा आंध्र प्रदेश से गुजर रही है.

खबर है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में पिछले 44 दिन से लगातार चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार 26 अक्टूबर को ब्रेक लेंगे. इस दिन वह दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में होने जा रहे नये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में भाग लेंगे. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है जब राहुल गांधी दिल्ली वापस आएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार रात को मंत्रालयम स्थित गुरु राघवेंद्र स्वामी मठ जाकर विशेष पूजा की. वायनाड से सांसद गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 43वें दिन के कार्यक्रम के समापन पर आंध्र प्रदेश के मंत्रालयम पहुंचे और उन्होंने मंदिर के दर्शन किए. वह बनवासी, मुगती और हलहरवी से होते हुए मंत्रालयम पहुंचे. वह रातभर यहां रुक कर शुक्रवार सुबह फिर से पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लिए निकल पड़े.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले बुधवार को पार्टी के नये अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने पार्टी के ही शशि थरूर को हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का अध्यक्ष बना है. खड़गे सोनिया गांधी का स्थान ग्रहण करने जा रहे हैं, जिन्होंने करीब दो दशक तक कांग्रेस का नेतृत्व किया है. खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया था. खड़गे को 7,897 वोट मिले थे, जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए.

वह 26 अक्टूबर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर होने जा रहे समारोह के लिए राहुल गांधी अपनी यात्रा में ब्रेक लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. फिलहाल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले पहुंचे हैं और उनकी यात्रा वहां से आगे बढ़ चुकी है. पार्टी के लिए यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है. अगले महीने दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जनता को खुद से जोड़ने के लिए पार्टी कड़ा संघर्ष कर रही है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments