Home ताज़ातरीन जमात-ए-इस्लामी हिंद से जुड़े नवविवाहित पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, जिम्मेदारों ने जताया दुख

जमात-ए-इस्लामी हिंद से जुड़े नवविवाहित पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, जिम्मेदारों ने जताया दुख

0
जमात-ए-इस्लामी हिंद से जुड़े नवविवाहित पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, जिम्मेदारों ने जताया दुख

हैदराबाद: जमात ए इस्लामी हिंद और एसआईओ के हल्के में यह खबर बड़े दुख के साथ पढ़ी जाएगी कि डॉ सैयद निसारुद्दीन (एमबीबीएस, एमडी) और एसआईओ मुरादनग यूनिट के अध्यक्ष और उनकी पत्नी डॉ उम्म महिमान साइमा (राज्य सचिव जीआईओ तेलंगाना) की घर में करंट लगने से मृत हो गई. ये दर्दनाक घटना बृहस्पतिवार को उस समय घाटी जब नवविवाहित जोड़ा अपने घर पर मौजूद था. अचानक पेश आए इस हादसे ने इलाके के लोगों को गमगीन बना दिया है.

करीब दो महीने पहले 20 अगस्त को ही दोनों की शादी हुई थी. इस मौके पर जमात-ए-इस्लामी हिंद तेलंगाना राज्य के प्रमुख मौलाना हामिद मुहम्मद खान, महिला विभाग की राज्य सचिव एशिया तसनीम, एसआईओ और जीआईओ के तमाम बड़े जिम्मेदारों ने इस घटना पर गहरे दुख का इजहार किया है. उन्होंने इसे तहरीक ए इस्लामी के लिए एक बड़ा नुकसान करार देते हुए मृतक परिवार के लिए मगफिरत की दुआ की है. साथ ही परिवार जनों के लिए अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Previous article कुरान ही नहीं गीता में भी है जिहाद, श्रीकृष्ण ने अर्जुन को समझाया महत्व, पूर्व केंद्रीयमंत्री शिवराज पाटिल का बयान
Next article 26 अक्टूबर को राहुल गांधी खड़गे की ताजपोशी में हिस्सा लेंगे
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here