अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण में स्थित खोस्त शहर के पास का इलाका बुधवार तड़के हिल गया.
अफगानिस्तान की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसमें कम से कम 300 लोग मारे गए हैं.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र स्थानीय समयानुसार बुधवार की सुबह राजधानी काबुल के दक्षिण में खोस्त शहर के पास था.
अफगानिस्तान की बख्तर समाचार एजेंसी ने बुधवार सुबह कहा कि पक्तिका प्रांत के बरमाला, जिरुक, नाका और गयान जिलों में कम से कम 300 लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हो गए. बचाव दल को प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है.
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) की वेबसाइट पर पोस्ट करने वाले एक निवासी के अनुसार, 200 किमी दूर काबुल में “तेज़ और लंबे झटके” महसूस किए गए
अफ़ग़ान मीडिया और सोशल मीडिया पर तस्वीरों में घरों के मलबे में तब्दील दिखाई दे रहे हैं.
तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि पूर्वी प्रांतों खोस्त और नंगरहार में भी मौतों की खबरें मिली है. स्थानीय अधिकारियों को डर है कि अगर केंद्र सरकार ने आपातकालीन मदद नहीं दी तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
“तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर लिखा, “एक भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रांत के चार जिलों को हिला दिया है, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए.” “हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत क्षेत्र में टीमें भेजें.”
पड़ोसी देश पाकिस्तान में मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है. भूकंप के झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पूर्वी पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने यह भी कहा कि भूकंप के केंद्र के पूर्व में पाकिस्तान में झटके महसूस किए गए.