पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया इतिहास रच दिया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए सात मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया.
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 199 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 200 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था.
बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रनों की झड़ी लगा दी. और दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच कर इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बाबर आजम ने शतकिय पारी खेली जबकि रिजवान के साथ 197 रन की साझेदारी की.
बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी टीम ने किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बिना विकेट खोए 200 या इससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया.
याद रहे कि पहले भी पाकिस्तान कम से कम विकेट खोकर 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर पाने में कामयाब रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक विकेट खोकर 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया, और उस समय विकेटों के नुकसान के लिए 200 या उससे अधिक के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड था.