गुजरात में दूसरे और आखरी चरण के मतदान के साथ ही पांच राज्यों की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के तहत आज ही मतदान हो रहा है. जिन पांच राज्यों की विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें ओडिशा की पदमपुर सीट, राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुढ़हनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई उनकी मैनपुरी संसदीय सीट पर भी ही मतदान हो रहा है.
मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव सिर्फ चुनाव भर नहीं. बल्कि मुलायम सिंह यादव की सियासत के विरासत के वारिस की लड़ाई का भी है. यह लड़ाई अब दिलचस्प होती जा रही है. जहां समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को यहां से मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने सपा के खिलाफ जसवंत नगर के रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है. शाक्य सपा के पुराने दिग्गज नेता रहे हैं और शिवपाल सिंह यादव के काफी करीबी भी माने जाते हैं.
जाहिर है कि बीजेपी इस बार मुलायम मंत्र के सहारे ही अखिलेश यादव को मैनपुरी में मात देना चाहती है. इस चुनाव का परिणाम चाहे जो भी आए लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में बीजेपी पुरजोर तरीके से मुलायम सिंह की विरासत पर अपना दावा जताती नजर आने वाली है.