गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी गुरुवार को ऐलान होना है. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे इस सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. सूत्रों की मानें तो इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह गुजरात का विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकता है. गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए चुनाव दिसंबर तक होने वाले हैं.
दरअसल, बीते दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, मगर गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया था. हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव है. माना जा रहा है कि दिसंबर में ही गुजरात में भी चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इस बीच गुजरात चुनाव की तारीखों से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, अब तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं और राज्य में इस बार बीजेपी, विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.
बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को समाप्त होगा और आयोग किसी सदन के पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है. पिछली बार गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था और गुजरात चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी.