आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज यानी कि गुरुवार को रिलीज हो गई है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज रिलीज़ हो गई है। काफ़ी समय से इस फिल्म के रिलीज़ का इंतजार किया जा रहा था और आज फाइनली इस फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दे दी है। क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स भी मिला है। वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई पहले दिन 11-12 करोड़ से ज़्यादा बताई जा रही है। 3 नेशनल चेन, पीवीआर, आइनॉक्स और सिनापॉलिस में फिल्म ने 6.25 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।वहीं नॉन नेशनल चेन में फिल्म ने 5.50 से ज़्यादा करोड़ की कमाई की है।
सुबह ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फ़िल्म 10 करोड़ तक कमाई करेगी। लेकिन शाम तक कमाई में बढ़ोतरी हुई। वहीं उम्मीद थी कि फिल्म 15 करोड़ कमाएगी। इस रक्षाबंधन पर लाल सिंह चड्ढा के अलावा रक्षाबंधन भी रिलीज हुई है।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट की डिमांड की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में तो फिल्म का विरोध किया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री से फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।