दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे महिला टी- 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.
महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम 6 विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना सकी. एशले ग्रैंडर ने 27 और एशले हेल ने 18 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के लॉरा वॉलवर्ड्ट ने 61 और नादिन डी क्लार्क ने 25 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल और मिर्जाने किप ने दो-दो विकेट लिए.