अमेरिकी न्यूज एजेंसियों की मानें तो, अमेरिका ने अपने एक ड्रोन हमले में अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है, व्हाइट हाउस की तरफ से सोमवार को ये जानकारी देते हुए बताया गया है कि अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में अलकायदा प्रमुख को निशाना बनाया गया है. राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने काबुल में हवाई हमले में अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है.
जवाहिरी पर अमेरिका ने 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. 2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का जवाहिरी प्रमुख बना था. तकरीबन सभी अमेरिकी न्यूज एजेंसियों ने अल जावहेरी के मारे जाने की पुष्टी की है. बताया जा रहा है कि अगस्त, 2021 को अमेरिकी सेना के काबुल छोड़ने के बाद से अफगानिस्तान में अल-कायदा पर अमेरिका द्वारा यह पहला ड्रोन हमला है.
गौरतलब है कि अल कायदा प्रमुख अल-जवाहिरी, मिस्री नागरिक है, जो पेशे से एक सर्जन डॉक्टर था. बाद में वो अमेरिका के लिए दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों
में से एक बन गया. उसकी गिनती 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में भी की जाती थी. उस आतंकी घटना में लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.