सूडान के दक्षिणी राज्य ब्लू नाइल में दो दिनों के जातीय दंगों में कम से कम 150 लोग मारे गए. सूडान के राजकीय अस्पताल के प्रमुख अब्बास मूसा का कहना है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे हैं और हिंसा में 86 लोग घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, ब्लू नाइल में झड़प पिछले हफ्ते हौसा और प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच एक भूमि विवाद को लेकर शुरू हुई, जिसके कारण स्थानीय निवासियों द्वारा भारी गोलीबारी और घरों को जला दिया गया. ये लड़ाई राजधानी खार्तूम से 500 किलोमीटर दक्षिण में रोजियर्स के पास वाड अल-माही क्षेत्र में हुई.
विदेशी मीडिया के अनुसार, यह रक्तपात हाल के महीनों की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है. राज्य में दर्जनों लोगों की मौत का नागरिकों ने विरोध भी किया. विदेशी मीडिया के अनुसार हौसा जनजाति के सदस्यों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला किया है.