Friday, April 19, 2024
होमताज़ातरीनसूडान के दक्षिणी राज्य ब्लू नाइल में जातीय संघर्ष में 150 लोगों...

सूडान के दक्षिणी राज्य ब्लू नाइल में जातीय संघर्ष में 150 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

सूडान के दक्षिणी राज्य ब्लू नाइल में दो दिनों के जातीय दंगों में कम से कम 150 लोग मारे गए. सूडान के राजकीय अस्पताल के प्रमुख अब्बास मूसा का कहना है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे हैं और हिंसा में 86 लोग घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, ब्लू नाइल में झड़प पिछले हफ्ते हौसा और प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच एक भूमि विवाद को लेकर शुरू हुई, जिसके कारण स्थानीय निवासियों द्वारा भारी गोलीबारी और घरों को जला दिया गया. ये लड़ाई राजधानी खार्तूम से 500 किलोमीटर दक्षिण में रोजियर्स के पास वाड अल-माही क्षेत्र में हुई.

विदेशी मीडिया के अनुसार, यह रक्तपात हाल के महीनों की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है. राज्य में दर्जनों लोगों की मौत का नागरिकों ने विरोध भी किया. विदेशी मीडिया के अनुसार हौसा जनजाति के सदस्यों का कहना है कि पिछले दो दिनों से हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला किया है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments