दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत- उलेमा- ए हिंद के 34 वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस्लामोफोबिया में कथित वृद्धि पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों को विशेष रूप से दंडित करने के लिए एक अलग कानून बनाने की मांग की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने कहा कि ये वतन जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही ये वतन महमूद का भी है.
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि हिंदू और मुसलमान बराबर हैं. महमूद मदनी ने कहा है कि मुल्क में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए है. हमें बीजेपी और आरएसएस से कोई तकलीफ नहीं है. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है.
देश के कई राज्यों से अधिवेशन में पहुंचे जमीयत के हजारों डेलिगेट्स को संबोधित करते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि किसी एक धर्म की किताब को दूसरे धर्म पर नहीं थोपा जाना चाहिए. ये हमारे लिए अस्वीकार्य है. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस और बीजेपी से हमारी कोई मजहबी लड़ाई नहीं है. हमारी नज़र में हिंदू और मुसलमान बराबर हैं, हम इंसान के दरमियान कोई फर्क नहीं करते हैं. मौलाना महमूद मदनी ने दावा किया कि जमियत ए उलेमा की पॉलिसी रही है कि भारत के तमाम शहरी बराबर हैं, इनके बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए.
मौलाना महमूद मदनी का कहना है कि मुल्क में बसने वाले एक तबके से भले ही हम अलग जरूर हैं, लेकिन हम उनके खिलाफ नहीं हैं. अलग होना चीजों को खूबसूरत बनाता है, लेकिन खिलाफ होना चीजों को मुश्किल बनाता है. उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क है, जो अलग-अलग होने के बावजूद जुड़ा हुआ है. इसमें मुसलमानों का बड़ा किरदार है.