अखिलेश अखिल
पैगम्बर मोहम्मद पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जिस तरह का माहौल खड़ा किया जा रहा है उसको लेकर दुनिया भर के लोगों और संस्थाओं ने भारत सरकार की काफी आलोचना की है. देश के भीतर भी बीजेपी और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. गहलोत ने कहा है कि इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगा. अशोक गहलोत ने कहा कि ये कभी इतिहास नहीं बना पाएंगे. ये पुराने इतिहास को खत्म कर रहे हैं. इन्हें सबक जनता सिखाएगी.
दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश में सिर्फ एक ही बात बोलते हैं कि इतने सालों में इन्होंने क्या किया ? ये खुद का इतिहास बनाने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों हुई हिंसा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रतिक्रिया देते हुए साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है. बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी दंगे भड़काए जा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अभी भी एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, भले ही संसद में हमारी संख्या कम हो गई हो. राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब हमने बीजेपी को मात दी है. आने वाले डेढ़ साल में ऐसा कई बार होगा.