Sunday, October 6, 2024
होमदेशपैगम्बर (सल्ल०) पर विवाद: पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को इतिहास माफ़...

पैगम्बर (सल्ल०) पर विवाद: पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को इतिहास माफ़ नहीं करेगा: अशोक गहलोत

अखिलेश अखिल

पैगम्बर मोहम्मद पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जिस तरह का माहौल खड़ा किया जा रहा है उसको लेकर दुनिया भर के लोगों और संस्थाओं ने भारत सरकार की काफी आलोचना की है. देश के भीतर भी बीजेपी और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. गहलोत ने कहा है कि इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगा. अशोक गहलोत ने कहा कि ये कभी इतिहास नहीं बना पाएंगे. ये पुराने इतिहास को खत्म कर रहे हैं. इन्हें सबक जनता सिखाएगी.
दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश में सिर्फ एक ही बात बोलते हैं कि इतने सालों में इन्होंने क्या किया ? ये खुद का इतिहास बनाने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों हुई हिंसा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रतिक्रिया देते हुए साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है. बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी दंगे भड़काए जा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अभी भी एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, भले ही संसद में हमारी संख्या कम हो गई हो. राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब हमने बीजेपी को मात दी है. आने वाले डेढ़ साल में ऐसा कई बार होगा.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments