न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बारिश आ गई। दोबारा खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे। इसके बाद फिर बारिश आ गई और मैच फिर नहीं शुरू हो पाया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया। खास यह रहा कि डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के बावजूद स्कोर टाई रहा। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
जिस समय खेल रोका गया, उस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंद में 30 और दीपक हुड्डा 9 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश रुकती नहीं देख अंपायर्स ने डीएलएस (DLS) पद्धति से मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की, लेकिन संयोग से दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मुकाबला टाई रहा।
इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे ओवर में ही एडम मिल्ने ने पहला झटका दिया। इशान किशन को 10 रन पर पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत ने टिम साउदी के ओवर में दो चौके जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी ने अगली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर को गोल्डन डक पर आउट किया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। अर्शदीप सिंह ने फिन एलेन को दूसरे ओवर में ही पवेलियन भेजा दिया। छठे ओवर में मार्क चैपमैन को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। ग्लेन फिलिप्स 54 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने उन्हें आउट किया।इसके बाद न्यूजीलैंड ने 4 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिया। 16.3 ओवर में 146 पर 3 विकेट से स्कोर 149 पर 9 विकेट हो गया। कीवी टीम ने 19 गेंद में 14 रन के भीतर 7 विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका मिला। कीवी टीम में एक बदलाव हुआ। केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को मौका मिला।