Sunday, September 8, 2024
होमखेलटी20 विश्व कप 2022: हार्टब्रेक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3...

टी20 विश्व कप 2022: हार्टब्रेक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया

टी20 विश्व कप 2022 के 28वें मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया। इस जीत के बाद बांग्लादेश विश्व कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। रोंगटे खड़े करने देने वाले इस मैच में आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे।

आखिरी गेंद पर चौका मारने के चक्कर में ब्लेसिंग मुजरबानी को नूरुल हसन ने स्टंप कर दिया और साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने लगे। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मैदान से बाहर चले गए। इस बीच थर्ड अंपायर ने आखिरी गेंद को नोबॉल करार दे दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ी फिर मैदान पर लौटे, जिम्बाब्वे के प्रशंसकों ने चमत्कार की सोची, लेकिन मुजरबानी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। वह आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए।

ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाए। जिम्बाब्वे ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए थे। सीन विलियम्स 42 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए।

जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब हुई थी, उसकी आधी टीम 12 ओवर के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी। रेजिस चकबवा 19 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं। उनका एक ओवर मेडन भी रहा। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 2 विकेट लिए हैं।

जिम्बाब्वे ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश भी 35 के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा चुका था। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। उसने 10 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बनाए थे। नजमुल हुसैन शांतो उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे।

नजमुल हुसैन ने 55 गेंद में 71 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन 20 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास 12 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अफिफ हुसैन 19 गेंद में 29 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए। रिचर्ड नगरावा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। सिकंदर रजा और सीन विलियम्स भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, सौम्य सरकार को दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर रेजिस चकबवा ने लपका। सौम्य बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments