वॉशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि कैदियों की रिहाई के समझौते के बावजूद ईरान पर प्रतिबंधों में कोई कमी नहीं की जाएगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लैंकेन ने एक बयान में कहा कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का क्रियान्वयन का अमल जारी रहेगा. पांच अमेरिकी कैदियों की रिहाई पर समझौते के बाद भी ईरान पर लगे प्रतिबंधों को लेकर कोई कमी या राहत नहीं दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की जेल में कैद अमेरिकियों की रिहाई के बदले बाइडेन प्रशासन ने ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कथित तौर पर 10 बिलियन डॉलर की राशि शामिल है. ईरान ने चार अमेरिकी पुरुषों और एक महिला को जेल से रिहा कर दिया है और अब उन्हें एक घर में नजरबंद कर दिया है, उम्मीद है कि अमेरिकियों को जल्द ही निर्वासित कर उनके वतन भेज दिया जाएगा.
इससे पहले अमेरिका में विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन ने कहा था कि तेहरान में कैद 5 अमेरिकियों की रिहाई के बदले ईरान के 6 अरब डॉलर फंड को अनफ्रीज करना राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन की कायरता को साफ दर्शाता है. याद रहे कि व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि ईरान में कैद 5 अमेरिकियों की रिहाई उत्साहवर्धक है और अब उनके अमेरिका वापस लौटने की उम्मीद की जा सकती है. माना जा रहा है कि इन पांचों अमेरिकियों की रहाई 6 अरब डॉलर फंड से जुड़ी हुई है.