कांग्रेस को आज नया अध्यक्ष मिल जाएगा. करीब 24 साल बाद गैर गाँधी परिवार से पार्टी के दो उम्मीदवार खड़गे और थरूर के रूप में चुनावी मैदान में खड़े थे. आज दस बजे से मतगणना होनी है. माना जा रहा है कि करीब तीन बजे तक परिणाम की घोषणा होगी और नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.
नया अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेगा, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी के पद से हटने के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. दोपहर तीन से चार बजे के बीच परिणाम घोषित होने की संभावना है. मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष के पांच एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे जबकि दोनों पक्षों के दो एजेंटों को रिजर्व में रखा जाएगा.
प्रदेश मुख्यालय से मतपेटियां कांग्रेस कार्यालय में मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं. चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने कहा कि देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय लाई गईं हैं. इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. मतगणना पार्टी मुख्यालय में ही होगी. माना जा रहा है कि मतगणना के मौके पर दोनों उम्मीदवारों के एजेंट के अलावा उनके समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार (17 अक्तूबर) को मतदान किया था.
सूत्रों ने बताया कि मतगणना के लिए सात-आठ टेबल बनाए जाएंगे और प्रत्येक टेबल में दो व्यक्ति होंगे. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि निर्वाचित अध्यक्ष दीवाली के बाद कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभालेंगे. जीतने वाले उम्मीदवार को सर्टिफिकेट बुधवार को दिया जाएगा, हालांकि यह अभी दिया जाएगा या बाद में यह अभी तय नहीं हुआ है. बता दें कि पहले इस पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा था, वह भी बुधवार को दिल्ली में होंगे. वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर बने रहेंगे यानी मतगणना के दौरान वह दिल्ली में नहीं होंगे.
कांग्रेस के करीब 9900 डेलीगेट्स पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान करने के पात्र थे. कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.