अखिलेश अखिल
दक्षिण एमसीडी आगामी 9 से 13 मई के बीच शाहीनबाग के कई इलाकों में बुलडोजर अभियान चलाएगी इसके लिए नगर निगम ने पुलिस से मदद की मांग की है जानकारी के मुताबिक़ ये अभियान आठ वार्डो में चलाये जाने की बात है. शाहबाग से पहले जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया था. हालांकि उस अभियान में दिलचस्प राजनीतिक खेल भी देखे गए थे और एक ख़ास समुदाय को टारगेट करने की बात सामने आयी थी. जहांगीरपुरी मामले को लेकर अदालत को भी सामने आना पड़ा था.
दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने यह अभियान 30 अप्रैल से शुरु किया है, जो 4 से 6 मई तक जारी रहेगा. इसके अलावा दिल्ली के कालिंदी कुंज, जसोला, एमजी रोड, मेन रोड शाहीन बाग, बोध धर्म मंदिर, मेहरचंद मार्केट, धीरसेन मार्ग, खाड़ा कालोनी इन सभी जगह पर 9 से 13 मई तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. बुधवार सुबह तुगलकाबाद की शूटिंग रेंज से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी गई है.
साउथ एमसीडी के अध्यक्ष ने कहा- हमने अवैध निर्माण को गिराने का प्लान12-13 दिन पहले बनाया था. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा था. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसकी शुरुआत हम शूटिंग रेंज से करेंगे. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने की जरूरत नहीं होती. जिन लोगों ने करण सिंह स्टेडियम रोड की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रास्ता बंद किया है उसको आज पूरी तरह से मुक्त कराने की योजना है.
जहांगीरपुरी के नगर निकाय ने अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस से 400 कर्मियों को बुलाया था. इसके पहले जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा हुई थी. हिंसा के बाद MCD और प्रशासन सख्त हो गया. 20 अप्रैल को प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. नगर निकाय ने अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस से 400 कर्मियों को तैनात किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसी दिन सुनवाई करके कार्रवाई को रोक दिया. अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.