भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गए हैं. ये दुर्घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उस वक्त पेश आया, जब उनकी कर डिवाइडर से टकरा गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंत ख़ुद ही अपनी कार ड्राइव कर रहे थे.
समाचार एजेंसियों से बात करते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, “सुबह 5.30 -6 बजे के बीच का हादसा है. ऋषभ पंत की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. आगे का शीशा टूट गया और वो बाहर निकल गए. गाड़ी में आग लग गई थी. प्राथमिक उपचार कराने के बाद लाइफ़ सपोर्ट वाली एंबुलेस में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है.”
अजय सिंह ने कहा कि “डॉक्टर से हमारी बात हुई है. डॉक्टर का कहना है कि ऋषभ ठीक हैं, खतरे की कोई बात नहीं है, कोई इंटरनल इंजरी नहीं है. पैर में चोट आई है. पीठ छिल गई थी. सिर पर भी चोट है. बाक़ी एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.”
पूर्व क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट एकेडेमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर बताया है कि ऋषभ ठीक हैं और कोई गंभीर ख़तरा नहीं है. लक्ष्मण ने ऋषभ के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. उधर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की है.