ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2022 को दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 72 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 साल बाद एकदिवसीय सीरीज जीती है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी इतिहास रचा। स्टीव स्मिथ सबसे कम पारियों में 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने। स्मिथ 14000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने नौवें ऑस्ट्रेलियाई हैं। स्टीव स्मिथ का यह 138वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब तक 87 टेस्ट और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें स्मिथ ने 8161 टेस्ट रन और 1008 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 6 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। स्टीव स्मिथ इतने ही रन के अंतर से रोहित शर्मा की बराबरी करने से भी चूक गए। स्मिथ यदि 100 या उससे ज्यादा रन बना लेते तो वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा , वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और पाकिस्तान के यूनिस खान (सभी 41-41 शतक) की बराबरी कर लेते।
स्टीव स्मिथ 114 गेंद में 94 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया। आदिल रशीद ने वनडे इंटरनेशनल में स्मिथ को छठी बार अपना शिकार बनाया। स्मिथ का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 69वां अर्धशतक है। स्मिथ के अब 288 मैच की 328 पारियों में 14,065 रन हो गए हैं। इसमें से उनके 40 शतक भी शामिल हैं।
स्टीव स्मिथ की 94 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 281 रन का लक्ष्य दिया। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवर में 208 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 8 ओवर में 47 और एडम जम्पा ने 9.5 ओवर में 45 रन देकर 4-4 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले जोश हेजलवुड भी 33 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स विंसे (60 रन) और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स (71 रन) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन दोनों अपनी टीम को विजय नहीं दिला पाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन और मिशेल मार्श ने भी अर्धशतक लगाए। लाबुशेन ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 55 गेंद में 58 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 गेंद में 50 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद सबसे सफल रहे। रशीद ने 10 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और डेविड विली 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।