सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस साल हज पर आने वाली महिलाओं को लेकर एक नया आदेश जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब ने अपने नए आदेश में हज के लिए आने वाली महिलाओं के लिए महरम कानून को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है.
सऊदी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा जारी एक नए आदेश ने महरम को 45 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए हज करना अनिवार्य कर दिया है. आदेश का पालन ना करने की सूरत में 45 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को तत्काल निर्वासित कर दिया जाएगा जो बिना महरम के सऊदी अरब पहुंचती हैं.
नए यात्रा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाली एयरलाइंस को भी गंभीर दंड का सामना करना पड़ेगा. सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दुनिया भर की एयरलाइंस को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.