200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद महाठग और आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस नूरा फतेही के खिलाफ बयान दिया है.
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने बयान में खुलासा किया है कि नोरा ने सिर्फ मुझसे अपना घर खरीदने का वादा करने की बात कही थी. लेकिन सच यह है कि उसने मोरक्को में अपने परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम उधार ले ली थी.
उसका कहना है कि कानून से बचने के लिए नोरा ने जांच अधिकारियों को दिए अपने बयानों में मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी हैं. मैं नूरा को रेंज रोवर कार देना चाहता था, मगर वो कार स्टॉक में मौजूद नहीं थी, और नूरा को फौरन ही एक कार की जरूरत थी, तो मैंने उसको एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदी कर दे दी. जिसे वह लंबे समय से इस्तेमाल कर रही है.
सुकेश का कहना था कि नोरा भारतीय नागरिक नहीं है, उसने मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त के पति बॉबी के नाम पर कार रजिस्टर्ड करने के लिए कहा. सुकेश ने यह भी दावा किया है कि सबूत के तौर पर जांच अधिकारियों के पास स्क्रीनशॉट और चैट मौजूद हैं, इसलिए झूठ बोलने का कोई औचित्य नहीं है.