ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप के एक दिलचस्प मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बड़ा उलट फेर करते हुए पेनाल्टी शूट आउट में मेज़बान भारत को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने निर्धारित 60 मिनट के खेल में 3-3 गोल दागे और निर्धारित समय तक बराबरी पर रहे. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं.
यहां पर भी बराबरी के बाद पांच-पांच मौके दिए जाने के बाद सडेन डेथ शुरू होता है जहां एक भी मौक़ा चूकने वाली टीम हार जाती है. पहला मौक़ा न्यूज़ीलैंड की टीम को मिला लेकिन वो गोल नहीं कर सकी, फिर भारत ने भी पहला मौक़ा गंवा दिया. इस दौरान भारतीय गोलकीपर श्रीजेश चोटिल हो गए और उनकी जगह कृष्ण पाठक आए.
न्यूज़ीलैंड और भारत ने अगले दोनों मौक़े को गोल में तब्दील किया वहीं इसके बाद के मौक़े दोनों टीमों ने फिर गंवाए. यहां तक दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं.
आखिरकार मैच के फ़ैसले का क्षण तब आया जब अगले मौक़े को न्यूज़ीलैंड ने गोल में तब्दील कर दिया लेकिन भारत गोल करने से चूक गया. इसके साथ ही मेजबान भारत हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.
अब क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला चैंपियन बेल्जियम से होगा.