फीफा विश्व कप 2022 के (ग्रुप ए) एक अहम मुकाबले में सेनेगल ने मेजबान कतर को 1-3 से हराया. मेजबान कतर के लगातार दो मैच हारने से टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.
ग्रुप ए के इस सबसे अहम मुकाबले में सेनेगल इस जीत के बाद 2 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर 4 टीमों में तीसरे नंबर पर आ गया है.
दूसरी ओर, कतर को पहले मैच में इक्वाडोर ने 0-2 से हराया था और अब उसे सेनेगल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. कतर का सामना अब नीदरलैंड से है, इस मैच का सीधा प्रसारण 29 नवंबर को रात 8 बजे पीटी में होगा.