नई दिल्ली : संयुक्त अरब इमारत अपना 51 राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. इस औसर पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. भारत और यूएई के राष्ट्रगान के बाद संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डॉ. अब्दुल नासेर अल शआली ने यूएई के शासक और प्रधानमंत्री शेख रशीद अल मखतूम का संदेश प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि आज हम अपना 51 राष्ट्रीय दिवस मना रहे हैं, ये यूएई के समृद्ध इतिहास, उपलब्धियों और उज्जवल भविष्य का उत्सव है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा में यूएई से सहयोग के लिए हम भारतीय समुदाय का धन्यवाद करते हैं और महत्वाकांक्षा एवं समृद्धि से परिपूर्ण भविष्य की कल्पना करते हैं.
इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधर मौजूद रहे. उन्होंने ने यूएई के 51 राष्ट्रीय दिवस पर भारत सरकार की ओर से यूएई के शासक और वहां की जनता को विकास, सुख और समृद्धि का संदेश दिया, दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद डॉ. मुरलीधर ने यूएई के राजदूत डॉ. अब्दुल नासेर अल शआली के साथ मिलकर यूएई के 51 राष्ट्रीय दिवस पर केक काटा.
समारोह में इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फोरम (आईएमसीएफ) के महासचिव और फ़्री जर्नल मीडिया नेटवर्क के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अंज़रूल बारी के नेतृत्व में संगठन का एक उच्चयस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा. जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अब्दुल मलिक संगठन के सचिव डॉ. मुजफ्फर अली, आईएमसीएफ के सदस्य मुहम्मद नासिर अली ने बधाई संदेश के साथ साथ एक सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर यूएई के विकास और समृद्धि की कामना की.
इस अवसर पर यूएई के अलावा विभिन्न देशों के राजदूत और डिप्लोमेटिक अहम शख्सियत के साथ साथ, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिणित जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे. समारोह में भारतीय कलाकारों ने भरत नाटियम और यूएई के कलाकारों ने स्थानीय फॉक डांस प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इस अवसर पर यूएई राजदूत ने 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया.