Home ताज़ातरीन रामपुर उपचुनाव : आज़म खान के बिगड़े बोल, विवादित बयान पर केस दर्ज

रामपुर उपचुनाव : आज़म खान के बिगड़े बोल, विवादित बयान पर केस दर्ज

0
रामपुर उपचुनाव : आज़म खान के बिगड़े बोल, विवादित बयान पर केस दर्ज

सपा नेता आजम खान फिर विवादों में फंस गए हैं. रामपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में जुटे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विवादित बयान की वजह से उनपर फिर से एक मामला दर्ज हो गया है. जिसके बाद आजम खान की परेशानी आगे और भी बढ़ सकती है.

आजम खान रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे. इस सिलसिले में उन्होंने 29 नवंबर को शुतरखाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘आज हम लोगों के साथ हो रहा है, उसका बदला लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा. भले ही मैं उस दिन रहूं या न रहूं, लेकिन आप तो रहेंगे ही. उन्होंने कहा कि जैसा बर्ताव उनके साथ हो रहा है, अगर वैसा वो 4 सरकारों में रहने के दौरान करते तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी भी है या नहीं.

महिलाओं को लेकर आज़म ख़ान द्वारा दिए गये इस विवादित बयान पर थाना गंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने कहा कि, आजम खान ने महिला को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. हम सबके वोट से ही वो मंत्री बनते आए हैं, और आज वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं. महिला ने कहा कि आजम की नजर में महिलाओं के लिए कोई इज्जत नहीं है. इस बयान से मुझे तकलीफ हुई है. सभी औरतें एक जैसी ही हैं. उनके संबंध में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

आजम के खिलाफ दर्ज किए गये मामले को लेकर सीओ सिटी अनुज चौधरी ने कहा कि, 29 तारीख को मो. आजम खान सपा प्रत्याशी असीम राजा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, तभी उन्होंने यह टिप्पणी की थी. जिसको लेकर कुछ महिलाओं में भारी नाराजगी है. उन्होंने ऑडियो के साथ थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में आजम के खिलाफ धारा 394 B, 354A, 353A, 505,504, 509,125 में केस दर्ज किया है.

Previous article गोधरा कांड : 11 रेपिस्ट दोषियों के खिलाफ फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिलकिस बानो 
Next article संयुक्त अरब इमारत दूतावास ने मनाया अपना 51 वां राष्ट्रीय दिवस, भव्य समारोह का हुआ आयोजन
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here