त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार यानी 16 फरवरी को मतदान होगा. जबकि मतगणना का काम 2 मार्च को किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी. किरण कुमार दिनाकरो ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटर मतदान कर सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी. किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान होगा. जिनमें से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है. मतदान के दौरान 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं.
उधर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि एहतियाती उपायों के तहत राज्य भर में पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी. 13.53 लाख महिलाओं सहित 28.13 लाख मतदाता 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 20 महिलाएं हैं.
याद रहे कि बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी छह सीटों पर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है, जबकि 58 निर्दलीय भी इस बार चुनावी में उम्मीदवार के तौर किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सबसे अधिक 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.