फेसबुक की पैरेंट कंपनी ‘मेटा’ ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, मेटा कंपनी दुनियाभर के 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी. खबरों के अनुसार, बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन मार्केटिंग ने ‘मेटा’ कंपनी में छंटनी की है.
इस संबंध में ‘मेटा’ के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने छटनी के फैसले के बाद कहा है कि छंटनी का फैसला ‘मेटा’ के इतिहास में सबसे कठिन फैसला है, मैं इस निर्णय पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मार्क जुकरबर्ग ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही सबसे माफी भी मांगी है.
बता दें कि ‘मेटा’ कंपनी के 18 साल के इतिहास में पहली बार बोर्ड की नौकरियों में कटौती की जा रही है. इससे पहले, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपनी कंपनियों के हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है.