मिस्र के गिज़ा शहर में स्थित एक चर्च में रविवार को भयानक आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि बुरी तरह से झुलसे डेढ़ दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. आग इतनी भयानक थी कि चर्च जलकर तबाह बर्बाद हो गया है.
बीबीसी वर्ल्ड अरबी सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 41 लोग मारे गए हैं, जबकि 14 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सुरक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस घटना में कम से 35 लोग मरे हैं जबकि 45 लोग झुलस कर घायल हुए हैं.
खबरों के अनुसार गिज़ा शहर के इम्बाबा क्षेत्र में अबू सिफिन चर्च में हादसे के समय रविवार को प्रार्थना के दौरान बड़ी संख्या में लोग सामूहिक प्रार्थना कर रहे थे. आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मिस्र के राष्ट्रपति ने घटना पर शोक जताया है और मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है.