मिस्र के मशहूर कारी शेख अब्दुल्ला कामिल का 37 वर्ष की उम्र में अमेरिका में नमाज़ की इमामत के दौरान निधन हो गया.
विदेशी मीडिया के मुताबिक, मृतक कारी शेख अब्दुल्ला कामिल के करीबियों ने बताया कि कारी अब्दुल्ला बुधवार को न्यूजर्सी में स्थित अल-तौहीद मस्जिद में नमाज़ की इमामत कर रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारी शेख अब्दुल्ला कामिल ने बहुत ही कम उम्र में ही कुरान हिफ्ज़ कर लिया था और बेहद खूबसूरत आवाज में इसे पढ़ने के लिए वो दुनियाभर में मशहूर थे.खास बात यह है कि स्वर्गीय कारी शेख अब्दुल्ला कामिल बचपन से ही (नाबीना) अंधे थे.
सोशल मीडिया पर उनके अचानक मौत की खबर पर बड़े पैमाने पर शोक व्यक्त किया जा रहा है और अल्लाह से उनके जन्नत में ऊंचे ओहदे की दुआ की जा रही है.