कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर गुरुवार रात मुलाकात की. इस दौरान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि हमे बड़ी खुशी है की शरद पवार साहब हमसे मिलने दिल्ली आए और हमे अपना मार्गदर्शन दिया. लोकतंत्र बचाने के लिए हम एक होकर लड़ेंगे. विपक्षी एकता को बरकरार रखते हुए देश में घट रही घटनाओं का डट कर मुकाबला करेंगे, और एक होकर लड़ने के लिए हम सब तैयार है, हम एक होकर साथ साथ आगे चलेंगे. हम मिलकर देश के लिए काम करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, बैठक में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई. नेताओं ने अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चुनौती देने के लिए रणनीति बनाने पर बात की.
शरद पवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह बैठक ऐसे वक्त कर रहे है, जब उनके हालिया बयान, कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे थे और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार के दिन तेजस्वी यादव के साथ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान हुई बैठक में वन सीट वन कैंडिडेट का फार्मूला रखा गया है.