लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में मदरसों के आधुनिकीकरण योजना के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला किया है कि मदरसों अब शिक्षक के रूप में सिर्फ टीईटी पास शिक्षक ही भर्ती किए जाएंगे. जिसके तहत भर्ती के नियमों में अब जल्द ही संशोधन किए जाएंगे. मदरसों में इस्लामिक शिक्षा कम करके सरकार हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर खास तौर पर शामिल करेगी.
सरकार ने फैसला किया है कि मदरसों में अब 20 फीसदी कम और 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा दिए जाने का निर्णय लिया है. आलिया स्तर के मदरसों में एक शिक्षक होगा, कक्षा 5 तक 4 शिक्षक होंगे, कक्षा 6 से 8 में 2 शिक्षक होंगे और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में आधुनिक शिक्षा पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक होंगे.
शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ली जाएगी, जिसके बाद ही मदरसों में शिक्षक पढ़ा सकेंगे. मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए सिर्फ राज्य टीईटी पास उम्मीदवार ही पात्र होंगे. अब तक मदरसों में पढ़ाने वाले खुद शिक्षक बनते थे. इसके अलावा मानक शिक्षा 80 प्रतिशत, आधुनिक शिक्षा 20 प्रतिशत थी. मदरसा आधुनिकीकरण के तहत सरकार ने अब इस व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है.