नई दिल्ली: दिल्ली के जनक पुरी में बॉडी स्टेशन मल्टी जिम में पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और अन्य प्रदेशों से 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये.
इस चैंपियनशिप में अलग अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आज़माई की. 50 कि.ग्रा. से लेकर 200 कि. ग्रा. तक के वज़न कैटेगरियां शामिल थीं. जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. उत्साह वर्धन में अन्य प्रतिभागियों ने भी भारोत्तोलकों का खूब साथ दिया. इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी स्ट्रांग मैन सचिन को मिस्टर नार्थ इंडिया के खिताब से नवाज़ा गया. सचिन ने लगभग सभी कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू नगर स्थित जीएलटी सरस्वती विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप चौहान थे. इनके अलावा भारत में संयुक्त अरब अमीरात दूतावास के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ट पत्रकार अब्दुल वाहिद हाशमी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये. और बाद में विजेयताओं को पुरुस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया. देश के जाने माने पॉवर लिफ्टिर और कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मुकाबलों में जीत का परचम लहराने वाले आशीष राजपूत इस कार्यक्रम में जज थे. उन्होंने ही कामयाब खिलाड़ियों का चयन किया.
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जाने माने पॉवर लिफ्टिर समर्थ राजपूत द्वारा किया गया था. दिल्ली में समर्थ राजपूत पॉवर लिफ्टिंग के लिये चैंपियन तैयार करने के लिये जाने जाते हैं.