अखिलेश अखिल
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी काठमांडू के एक नाईट क्लब में अपने एक दोस्त की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे. लेकिन पब पार्टी की यह तस्वीर वायरल हो गई. बीजेपी आईटी सेल ने इस तस्वीर को और भी वायरल करा दिया. मकसद है राहुल गांधी के चरित्र पर सवाल उठाने का. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ”जब मुंबई पर हमला हुआ, तब राहुल गांधी नाइट क्लब में थे. जब उनकी पार्टी में घमासान मचा हुआ है, तब भी वो नाइट क्लब में मौजूद है. उनकी यह निरंतरता लगातार जारी है. ‘ उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा है, ‘मजे की बात यह है कि कांग्रेस द्वारा अपने अध्यक्ष को आउटसोर्स से इनकार करने के तुरंत बाद अब उनके प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
नेपाल के पब में राहुल गांधी की उपस्थिति वाले वीडियो को अमित मालवीय के ट्वीट किए जाने के बाद बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने उस वायरल वीडियो को नहीं देखा है. लेकिन, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो रोज पार्टी करते हैं, कोई उन्हें किसी भी तरीके से नहीं रोक सकता. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में कोई ऐसा नियम नहीं है, जो किसी को पार्टी करने से रोक सकता है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी अधिक और पार्टी के लिए काम कम करते हैं.
बीजेपी के आरोप के बाद कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी नेपाल में अपने एक दोस्त की शादी में शिरकत करने गए हैं, जो एक पत्रकार भी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इसकी जांच की है. शादी समारोह में परिवार और दोस्तों का शामिल होना हमारी सभ्यता-संस्कृति का हिस्सा है.