Thursday, November 21, 2024
होमखेलनीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल से हुआ बाहर 

नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल से हुआ बाहर 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 40वें मैच में साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया। एडिलेड के एडिलेड ओवल में टेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। प्रोटियाज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन वह चोकर्स का टैग नहीं हटा पाई। उसकी हार से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच नॉक आउट मुकाबला हो गया। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

साउथ अफ्रीका का खाता क्विंटन डी कॉक ने पारी की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर खोला। टीम को पहला झटका फ्रेड क्लासेन ने डीकॉक को 13 रन पर आउट करके दिया। उन्हें विकेट के पीछे स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 21 रन पर 1 विकेट हो गया। पॉल वैन मीकेरेन ने टेंबा बावुमा को बोल्ड करके अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए।

इस तरह से पावरप्ले समाप्त होने पर टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन हो गया। रिले रोसौव 19 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रैंडन ग्लोवर ने मैक्स ओडॉड के हाथों के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन हो गया। एडेन मार्कराम को 17 रन पर फ्रेड क्लासेन ने स्टीफन मायबर्ग के हाथों कैच करा दिया। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 91 रन हो गया।

ब्रेंडन ग्लोवर ने डेविड मिलर को 17 और वेन पार्नेल डक पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर 16 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन हो गया। हेनरिक क्लासेन को बास डी लीड ने 21 रन पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर 17.3 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन हो गया। केशव महाराज को बास डी लीड ने 13 रन पर आउट किया। नीदरलैंड की ओर से ब्रेंडन ग्लोवर ने 3 विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए। पॉल वैन मीकेरेन ने 1 विकेट लिया।

स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओडॉड ने नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बगैर विकेट के 48 रन बनाए। दोनों के बीच 8.3 ओवर में 58 रनों की साझेदारी हुई, जिसे एडेन मार्कराम ने तोड़ा। स्टीफन मायबर्ग को 37 रन पर उन्होंने रिले रोसौव के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओडेड और टॉम कूपर के बीच 25 गेंद पर 39 रनों की साझेदारी हुई।

केशव महाराज ने ओडेड को 13 वें ओवर में कागिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 31 गेंद पर 29 रन बनाए। 13 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन हो गया। उन्होंने टॉम कूपर को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर तीसरी सफलता दिलाई। कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके। 18वें ओवर की पहली गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने बास डी लीड को 1 रन पर बोल्ड किया। टीम का स्कोर 17.1 ओवर में 123 रन पर 4 विकेट हो गया।

कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। स्कॉट एडवर्ड्स 7 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। नॉर्खिया और मार्कराम को 1-1 विकेट मिला। अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुआ। डेविड मिलर और केशव महाराज की वापसी हुई। नीदरलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

 

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments