तीन मैचोें के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने सीरीज के आखिरी तीसरे और निर्णायक मैच में कंगारुओं को 6 विकेट से हराने के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही जब पहले ही ओवर में केएल राहुल आउट हो गए, तो रोहित (17) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन यहां से जीत की इबारत लिखी विराट कोहली (63 रन, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (69 रन, 36 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने. खासकर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी ने मन मोह लिया. भारत को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 32 रन बनाने थे, तो आखिरी 6 गेंदों पर 11 रन..और इसी बीच विराट भी चले गए..और जब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन बनाने थे, तो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को हार्दिक ने कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से चौका जड़कर भारत को जीत का दीदार कराने के साथ ही सीरीज में भी 2-1 से जीत दिला दी.
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए। टॉस हारकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की। आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इसके बाद फिंच 7 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों एम् फिफ्टी पूरी कर ली। वह 21 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल क्रमशः 9 और 6 रन बनाकर आउट हो गए। जोश इंग्लिस ने 24 रन बनाए। उसके बाद टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने धाकड़ बैटिंग की। डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। सैम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके।जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। केएल राहुल 1 और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से पूरा दारमोदार विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के ऊपर था। दोनों ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की।
भारत ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।