ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी, उसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोटा रीचार्ज बोल कर जबरदस्त व्यंग कसा है. ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोरोना का सुपर स्प्रेडर बता कर मुसलमानों को बदनाम किया और वो नरेंद्र मोदी के भी सभी रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “जब लोग कोरोना से परेशान थे. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन के लिए लोग भटक रहे थे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ज़हर उगल रहे थे और कह रहे थे कि कोरोना वायरस तबलीग़ी जमात की वजह से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की सूची में तबलीग़ी जमात के लिए अलग से कॉलम बनाकर उन्हें सुपर स्प्रेडर कहा गया. पूरे देश ने मुसलमानों पर शक करना शुरू कर दिया. नफ़रत बढ़ी और बहुत से लोगों पर हमले हुए. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं.”
उन्होंने कहा, “2020 के दिल्ली दंगों में घर जले और लोग मारे गए. उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री कहीं नहीं दिखे. दिल्ली के मुख्यमंत्री के एक मंत्री को जेल में तेल लगाया जा रहा है, जबकि ख़ालिद सैफ़ी की बीवी रोते हुए वीडियो जारी करती है कि मेरा पति बीमार है, जेल में है उसका ईलाज नहीं हो रहा है मर जाएगा. नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर छोटा रीचार्ज कहता है कि वो आधे घंटे के अंदर इन्हें शाहीन बाग़ से हटा सकते हैं.”
उन्होंने लोगों से कहा कि केजरीवाल से पूछिए कि आपका स्टैंड क्या है. केजरीवाल ने बुर्के पर क्या कहा ? क्या वह बिकलिस बानो (11 दोषियों की रिहाई) पर नहीं बोलेंगे?” क्या ये सब आपकी आंख खोलने के लिए काफी नहीं है?
उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल साल 2013 के मोदी हैं.उन्होंने कहा कि ये हज़ारों लोगों का हुजूम इस बात का सबूत है कि दिल्ली के लोगों ने झांसा देने वाली पार्टियों को नकार कर, मजलिस को अपना लिया है. इंशा’अल्लाह एमसीडी में हम मजलिस का झंडा लहराएंगे.
ओवैसी दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान रविवार को सीलमपुर और शाहीन बाग से अपनी पार्टी के प्रति याशियों का प्रचार कर रहे थे. दिल्ली नगर निगम निगम (एमसीडी) चुनाव में एआईएमआईएम के 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. चार दिसंबर को मतदान होना है.