टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया। एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में सुपर-12 के ग्रुप-2 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े। बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके कारण ओवर्स में कटौती हुई। बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में बांग्लदेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन ही बना पाई।
मैच रोके जाने तक बांग्लादेश ने बगैर विकेट के 7 ओवर में 66 रन बना लिए थे। बांग्लादेश को लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने अच्छी शुरुआत दी। मैच शुरू होने के बाद दूसरी ही गेंद पर लिटन दास रन आउट हुए। केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो मारकर रन आउट किया। उन्होंने 27 गेंद पर 60 रन बनाए। इसके बाद मैच का पासा ही पलट गया। शांतो 21 रन बनाकर आउट हुए। अफिफ होसैन 3 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर आउट हुए। यासिर अली 1 रन बनाकर आउट हुए। मोसादेक हुसैन 6 रन बनाकर आउट हुए। नुरुल हसन 25 और तास्कीन अहमद 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में 2 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा। राहुल अर्धशतक लगाने के बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। विराट कोहली के साथ उन्होंने 37 गेंद पर 67 रन की साझेदारी की। 12वें ओवर में 100 रन पूरे हुए। शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव को 30 रन पर पवेलियन भेजा।
हार्दिक पांड्या को 5 रन पर हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। दिनेश कार्तिक रन आउट हुए। अक्षर पटेल को 7 रन पर हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली 44 गेंद पर 64 और रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। टीम में एक बदलाव हुआ है। दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल की वापसी हुई। बांग्लादेश की टीम में सौम्य सरकार की जगह शोरफुल इस्लाम को मौका मिला।