टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर राउंड में जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गवां कर 136 रन बनाए थे. स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जॉर्ज मुन्से ने 51 गेंद में 54 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में इस टारगेट को हासिल किया. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन (58 रन) और सिकंदर रजा (40 रन) ने महत्वपूर्ण पारी खेली. ग्रुप B में जिम्बाब्वे की ये दुसरी जीत है. इसी के साथ उन्होंने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
जिम्बाब्वे : क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी.
स्कॉटलैंड : जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील.