टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला आज सिडनी में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाना है.
मेगा इवेंट के मुख्य मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने मंगलवार को सिडनी में खूब पसीना बहाया. जबकि बाबर आजम को छोड़कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आराम किया, अकेले कप्तान बाबर ने डेढ़ घंटे तक मैदान में अभ्यास किया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्रीन शर्ट्स ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसलिए जीत के इरादे के साथ पाकिस्तान की ग्रीन शर्ट्स कीवी से भिड़ेंगी. ग्रीन शर्ट्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्ट्राइक गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी पूरे जोश में हैं. और सिडनी के हालात भी पाकिस्तान के अनुकूल हैं.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रही है, उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि कीवी टीम पहली ट्राफी की ललक लिए मैदान में उतरेगी.
पाकिस्तानी फ़ैन्स और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स टीम की जीत के लिए बेकरार हैं और साथ ही वो 1992 से तुलना करना भी नहीं भूल रहे हैं.
बता दें कि न्यूज़ीलैंड की टीम ग्रुप एक में सबसे आगे रहकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची है, तो वहीं पाकिस्तान को यहां तक आने में एक चमत्कार की मदद मिली जब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर ग्रुप 2 के समीकरण ही पलट दिए. जिसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.